रूठा नही बस मुझे मनाना अभी बाकी है
मेरे आँखों में अश्को का आना अभी बाकी है ,
हाथ तोह पकड़ लेते है सभी पर तुम्हारा साथ निभाना अभी बाकी है ,
हो जाता हूं उदास ये सोच के की अभी तुम्हे छोड़ के जाना अभी बाकी
रूठा नही बस मुझे मनाना अभी बाकी है
मेरे आँखों में अश्को का आना अभी बाकी है ,
चलता हूं हमेशा किसी और के सपनो को लिए
उन सपनो को पाना अभी बाकी है ,
जो करदू कुर्बान खुद को उस क़ुरबानी के बाद मेरा मुश्कुराना अभी बाकी है ,
रूठा नही बस मुझे मनाना अभी बाकी है
मेरे आँखों में अश्को का आना अभी बाकी है ,
Comments
Post a Comment