उसका भी कोई अधूरा अफसाना तो
होगा
ज़िन्दगी मे कभी ना कभी उसे आना तो होगा
होगा
ज़िन्दगी मे कभी ना कभी उसे आना तो होगा
कही शब्दो के हेर फेर है
कही किसी के ज़िन्दगी मे अंधेर है
कही किसी के ज़िन्दगी मे अंधेर है
जो अलग हुए है राश्ते उसे पास लाना तो होगा
जो निकले है अनदेखे मंज़िल की ओर उसे पाना तो होगा
जो निकले है अनदेखे मंज़िल की ओर उसे पाना तो होगा
कही हार की गुफ्तगू है
कही जीत की खुसबू है
जो कोसिस करे दुनिया तुम्हे झुकाने की
तब तुम्हे कुछ कर के दिखाना तो होगा
कही जीत की खुसबू है
जो कोसिस करे दुनिया तुम्हे झुकाने की
तब तुम्हे कुछ कर के दिखाना तो होगा
करो ज़िद कुछ इस कदर उसे पाने की
जो उसके गुरुर को भी तुम्हारे आगे टूट जाना तो होगा
जो उसके गुरुर को भी तुम्हारे आगे टूट जाना तो होगा
रोशनी की चमक है कही
चिड़ियो की चहक है कही
चिड़ियो की चहक है कही
दिल की बातें जो दिल्जस्प ना लगे
तब अपने दिल को बहलाना तो होगा
तब अपने दिल को बहलाना तो होगा
कुछ बातें करेंगे किसी और दिन
अभी के लिए तुम्हे मेरे ज़िन्दगी से जाना तो होगा
अभी के लिए तुम्हे मेरे ज़िन्दगी से जाना तो होगा
उसका भी कोई अधूरा अफसाना तो
होगा
ज़िन्दगी मे कभी ना कभी उसे आना तो होगा ।
होगा
ज़िन्दगी मे कभी ना कभी उसे आना तो होगा ।
- sur@j p@ndey
Comments
Post a Comment