हां इस दुनिया मे बहुतो के लिए उद्धरण हूँ मैं
अनोखे सोच को पीछे करने का कारण हूँ मैं
तिरस्कार अब क्यों करती है दुनिया मेरी
क्या गलती मेरी सिर्फ इतनी सी है के साधारण हूँ मैं
सच को झूठ मे बदलता हूँ मैं
हर बार अपनी चीज़ों को खोने से डरता हूँ मैं
घनिष्ट बहारो मे खोया हुआ एक तिनका हूँ मैं
हां ये सच है के साधारण हूँ मैं
हर बार अपनी चीज़ों को खोने से डरता हूँ मैं
घनिष्ट बहारो मे खोया हुआ एक तिनका हूँ मैं
हां ये सच है के साधारण हूँ मैं
वो चाँद को पाने की ख्वाहिश करता हूँ मैं
पर मेहनत करने से डरता हूँ मैं
जीत की ख़ुशी से ज्यादा हार से बचने का प्रयास करता हूँ मैं
हां ये सच है के साधारण हूँ मैं
पर मेहनत करने से डरता हूँ मैं
जीत की ख़ुशी से ज्यादा हार से बचने का प्रयास करता हूँ मैं
हां ये सच है के साधारण हूँ मैं
सपनो से ज्यादा रिश्तों को अहमियत देता हूँ मैं
बिगड़ते हालात मे सबसे पहले अपनी फिक्र करता हूँ मैं
देख ख़ुशी किसी और की उन लोगो से जलता हूँ मैं
हां ये सच है के साधारण हूँ मैं
बिगड़ते हालात मे सबसे पहले अपनी फिक्र करता हूँ मैं
देख ख़ुशी किसी और की उन लोगो से जलता हूँ मैं
हां ये सच है के साधारण हूँ मैं
इस दुनिया मे बहुतो के लिए उद्धरण हूँ मैं
अनोखे सोच को पीछे करने का कारण हूँ मैं
तिरस्कार अब क्यों करती है दुनिया मेरी
क्या खुद के वजह से बना साधारण हूँ मैं
अनोखे सोच को पीछे करने का कारण हूँ मैं
तिरस्कार अब क्यों करती है दुनिया मेरी
क्या खुद के वजह से बना साधारण हूँ मैं
--- sur@j p@ndey
💖 beautiful.
ReplyDeleteThnks rifat
ReplyDeleteWowww....gzb bhai😍😍 Awesome
ReplyDeleteThnk u bhai 😊
DeleteBhai u nailed it...mast..gazab likha hai...
ReplyDeleteThnk u bhaiya ❤
DeleteKhubsurati se sadharan likha hai :)
ReplyDeleteArey 😛 thnk u
Delete👌👐
ReplyDelete🤗thnks
DeleteNice one bhaiya!💕
ReplyDeleteThnk u shalin😊
DeleteBhut khub mere bhai 😊😍
ReplyDeleteThnk u bhai 😉
Deletebeautifully written 👌
ReplyDeleteThnk u miss Singh😍
Delete