सपने
सपने!! सपने सोचे नहीं जाते, वो देखे जाते है
सपने हरवक्त जिए नहीं जाते पर उसे जीना पढता है
सपने ज़िन्दगी को जीने की नयी आशा दिख ाती है,
सपने ज़िन्दगी में कुछ अलग करने का हौसला दिख ाती है,
ज़िन्दगी को बिताना नहीं, सपनी ज़िन्दगी को जीना सिखाती है
ज़िन्दगी चाहे कैसी भी हो, हालत चाहे कैसी भी हो,
एक सपने ही है जो हम बिना सोचे देखते है और मन ही मन खुश होते है।
अपने सपने को मरने मत दो, उसे पूरा करके ज़िन्दगी को एक नया मुकाम दो।
अपने आप को कभी ना रोको, चाहे ज़िन्दगी अभी कैसी भी हो,
एक सपना ही है जो हमें कल की आशा दिख ाती है,
अभी को बदलने की ताक़त और उम्मीद बताती है,
सपने चाहे कैसी भी है, पर वो अपने है,
लोग समझे या ना समझे, वो अपने ही है,
उसे जीना सीखो, उसे हासिल करना सीखो,
किसीके बात हो या हालातो की वजह से उसे दबाना मत सीखो,
सपनो को उड़ने दो, उसे पूरा करो,
उसे कभी मरने मत दो, उसे एक नयी दिशा दो,
चाहे ज़िन्दगी में कुछ भी हो जाये, अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करो,
तब ही तुम्हारी ज़िन्दगी सफल है और तुम्हारी सपने देखना भी।
अपने सपने को मरने मत दो।
- Prodipto Das
Waah launde waah
ReplyDelete